कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ लिखा बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मुकदमा
व्यूरो के के श्रीवास्तव
उरई जालौन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उरई कोर्ट में वाद दायरवकरते हुए बताया था! कि वह अपने पति के साथ मुंबई के नाला सुपारा अपार्टमेंट बिल्डिंग में दुकान पर रहकर पेठा मलाई का कार्य करती थी! 2020 में सद्दाम निवासी ग्राम माहतवानी थाना रेढ़र वह जाकर साथ में पेठा मलाई का कार्य करने लगा सद्दाम पर उसके पति का विश्वास होने लगा सद्दाम ने उसके पति से कहा आप लोग पेठे का कारोबार एक शाखा उरई में मेरे साथ पार्टनरशिप खोल लीजिए इसके बदले में पांच लाख रूपये दीजिए उसने और उसके पति ने सद्दाम पर भरोसा करते हुए ढाई लाख रुपए सद्दाम को दे दिए सद्दाम ने कहा कि मैं उरई में जगह देखकर आपको बता दूंगा इसके बाद 4 माह बाद ढाई लाख रुपए की और व्यवस्था की गई वह उन रुपयों को लेकर उरई आई जहां सद्दाम ने हाईवे किनारे प्लाट दिखाकर कारोबार के लिए शाखा खोलने की बात की जिस पर पीड़िता ने ढाई लाख रूपये दे दिए इसी दौरान सद्दाम एक मुकदमे जेल चला गया जिस कारण कारोबार शुरू नहीं हो सका पीड़िता ने रूपये वापस मांगे तो उनके घर वाले ने रूपये वापस नहीं लौटाए जनवरी में सद्दाम के पिता हसन खां ने फोन किया कहां की सद्दाम जेल में है! उसके जमानत के लिए पैसे की आवश्यकता है एक लाख रूपये उधार दे दीजिए सद्दाम जैसे हो जेल से बाहर आएगा हम आपको सारे रूपये लौटा देंगे पीड़िता ने एक लाख रूपये दे दिए 20 अगस्त 2024 को जब पीड़िता ने सद्दाम से अपने उधार रूपये मांगे तो उसने गांव बुलाकर रूपये वापिस करने की बात की पीड़िता थाना रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम माहतवनी पहुंची जहां पहले से ही हसन खा सोहेल हैदर बबलू कोटेदार सद्दाम थे उसने अपने उधार रूपये मांग तो उक्त लोगो ने गाली गलौज करने लगे जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग रूपये देने से मना करने लगे और उसको अंदर ले जहां उसके साथ मारपीट की और दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और रात में उसके जेवरात लेकर उसको गांव के बाहर फेक दिया जब पीड़िता को होश आया तो उसने उक्त लोगो की शिकायत थाने में कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई गई पुलिस ने पीड़िता को ही थाने में बैठा लिया बाद में छोड़ दिया लेकिन पीड़िता की कोई कार्यवाही नहीं की पीड़िता ने नया के लिए उच्च अधिकारियों को डाक के माध्यम से शिकायत भेजी लेकिन कोई कार्यवाही उक्त लोगो पर नहीं हुई पीड़िता का प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट अभिषेक खरे ने स्वीकार करते हुए थाना अध्यक्ष को आदेश दिया है कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करे
What's Your Reaction?