बहिन की शादी में भाई की अटैक पड़ने से हुई मौत, खुशियों की जगह पसरा मातम

Nov 22, 2024 - 18:45
 0  200
बहिन की शादी में भाई की अटैक पड़ने से हुई मौत, खुशियों की जगह पसरा मातम

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन ) सादी की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गई ज़ब बहन की शादी के मंडप के दिन भाई अपनी बहिन की शादी के लिए बूँदी छटवा रहा था और उसी दौरान 19 वर्षीय युवक क़ो अचानक अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई।बतादे की थाना सिरसा कलार के ग्राम बड़ी मडईया निवासी कमलेश राजपूत के बेटी की सादी आज 22 नवम्बर की है और बीती रात कमलेश राजपूत का बड़ा बेटा ओमबाबू राजपूत 19 वर्ष बहिन के शादी की खुशी में ओत प्रोत था और 21 तारीख की शाम बूँदी बन रही थी। पर उसे और उसके घर वालों क़ो क्या पता की उनके घर में शादी की खुशियाँ अचानक गम में बदलने वाली है। उसी समय अचानक ओमबाबू के शीने में जोरदार दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे कुठौद के सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन वहा के डॉक्टरों ने ओमबाबू की हालत नाजुक देखते हुऐ उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रिफर कर दिया तो परिवार के लोग उसे उरई के मेडिकल कॉलेज लेकर आये और इमरजेंसी में ओमबाबू क़ो भर्ती कराया जिसे डॉक्टरों ने देखते हीं मृत घोषित कर दिया।

उधर माता पिता क़ो क्या पता की हमारे घर दुखों का पहाड़ अचानक टूट कर गिरेगा।

उधर ज़ब परिजन ओमबाबू का मृत शरीर लेकर उरई से घर पहुँचे तो परिजनों से लेकर रिस्तेदार और समूचे गांव में जैसे हीं इस हिर्दय विदारक घटना की सूचना लगी तो शादी की खुशियों की जगह पूरे गांव में कुछ हीं मिंटो में गम का माहौल छा गया और घर में हाहाकार मच गया।

बहिन खुशबु के शादी की खुशियाँ जहाँ महीनों से चल रही थी और बारात कोंच के चंदूर्रा गांव से आनी थी तो महीनों की खुशियाँ कुछ हीं पलो में गम में बदल गई।फिलहाल शादी तो होगी पर ख़ुशी के आँसुओ में नहीं भारी गमो के साये में।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow