गौशालाओं में तीन माह से भरण पोषण पैसा न मिलने की मांग को लेकर प्रधान अध्यक्ष ने प्रशासन को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में संतोष प्रधान धमनी, करन सिंह चिल्ली, विमला प्रधान मगरायां, शिशुपाल सिंह राजपूत, ओंमकार पालप्रधान ऐरी, रामसिंह प्रधान, बलराम सिंह प्रधान रगौली, मिथलेश कुमार प्रधान गढ़र सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।जिन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि सरकार के दिशा निर्देशन में चल रही गौशाला योजना के संचालन में भरण पोषण का पैसा सरकार द्वारा दिया जाता है।प्रधान संघ अध्यक्ष का कहना है कि जालौन में संचालित गौशालाओं के लिए पिछले तीन माह से पैसा अभी तक नहीं दिया गया है।गौशालाओं में बंद गौवंशों के भरणपोषण का पैसा हर माह दिलवाये जाने की मांग मुख्यमंत्री से प्रधान संघ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा प्रधान बरहा ने उठाई है।उन्होंने यह भी मांग की है कि तीन माह का पैसा 15 दिवस के अंदर दिलवाया जाये। पैसा न मिलने की बजह से सभी प्रधान कर्ज लेकर गौशालाओं में गौवशों को भूसा, खली, चोकर, दाना उपलब्ध कराते रहे है।उन्होंने कहा कि बार-बार जांच के आदेश कर प्रशासन द्वारा प्रधानों, ग्राम पंचायतों के उत्पीड़न व शोषण की नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।उन्होंने कहा कि आगामी 30 जनवरी तक तीन माह की भरण पोषण धनराशि उपलब्ध करायी जाये अन्यथा की स्थिति में प्रधान संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
What's Your Reaction?