सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की पत्नी की ओर से कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। उक्त मामले को लेकर सायरा पत्नी कमल कुमार निवासिनी ग्राम अमरौधा थाना भोगनीपुर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थिनी की पति कमल कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। दिनांक 10-9-24 की रात लगभग 12 बजे मेरे पति ट्रक नं-.यूपी-93-बीटी-3371 से ईटा लादकर झांसी से कानपुर के लिए जा रहे थे। तभी कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक स्थित चौकी के समीप हाइवे रोड में सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी-92-एटी-7208 से टकरा गया। इस दुर्घटना में प्रार्थिनी के पति को चोटें आई हैं तथा प्रार्थिनी के पति का काफी दिनों से इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को सौंपी है।
What's Your Reaction?






