शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी तहसील क्षेत्र के एक गांव में आई बरात से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार बाइक फिसल जाने से छिटक कर सड़क पर गिर पड़े जिसमें एक व्यक्ति को मौके पर ही दर्द नांक मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये!
घटनाकृम के अनुसार दिनांक 02-12- 2024 को जनपद इटावा के ग्राम सरैया से कालपी तहसील के ग्राम पिपरौंधा में बारात आई थी जिसमें सामिल होकर दिनांक 03-012-2024 को दोपहर लगभग 12 बजे न्यामतपुर की और जा रहे एक बाइक पर सवार तीन लोग जैसे ही गोरापुल के पास मोड़ पर पहुंचे तभी बाइक फिसल गई जिससे तीनो लोग दूर जा गिरे ! मौकेपर निकल रहे राहगीरों ने उक्त घटना की सूचना मोबाइल पर एम्बूलैंस को दी साथ ही 112 डाइल पुलिश भी पहुंच गई जिसमें दो घायलों को उरई मेडिकल भेजा वहीं एक को सीएचसी कालपी लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ गोपाल जी द्विवेदी ने देख कर मृत घोषित कर दिया ! मृतक का नाम बबलू (30वर्ष) पुत्र सभासिंह निवासी ग्राम भगौरा थाना सिरसाकलार बताया गया ! वहीं घायलों मे अवधेश कुमार (42वर्ष)पुत्र ललल्न सिंह निवासी ग्राम सरैया जिला इटावा वही तीसरे घायल का नाम अज्ञात(32वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी लोधीपुरा बताया गया कालपी पुलिश द्वारा मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया !
What's Your Reaction?






