70 वर्ष से अधिक के 1410 वृद्धजनों के बने आयुष्मान कार्ड

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) भारत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को चिकित्साधीक्षक के द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड पाकर वृद्धजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के परिसर में वृद्धजनों को आयुष्मान कार्डों का वितरण करते हुए चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश बरतिया ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से लेकर वर्तमान समय तक 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के 238 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि सितंबर 2024 में शुरू हुए कार्यक्रम में 1410 से अधिक वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुके हैं। सीएचसी में वर्ष 2018 में शुरू हुई योजना के तहत 10 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरण किये जा चुके हैं। उन्होंने वृद्धजनों से अपेक्षा की है कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से समय-समय पर बेहतर उपचार कराए। इस मौके पर डॉ. शेख शहरयार, ममता, किरण राठौर, उमेश कुशवाहा आकाश राठौर के अलावा प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अरविंद सिंह राठौर, डॉ. वीरेंद्र कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






