लड़ाई झगड़ा व मारपीट में लिखा मुकद्दमा
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कला निवासी राजेश पुत्र राम प्रकाश ने दिन शुक्रवार को कोतवाली तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 नबम्बर 2024 की है जब मेरा लड़का आदित्य व शिव प्रसाद का लड़का आपस में खेल रहे थे और आपस मे लड़ने लगे जिस पर शिव प्रसाद ने मेरे लड़के की गर्दन पकड़ कर बिजली के खम्बे में मार दिया जिससे मेरे लड़के की हालत खराब हो गयी और इलाज से भी उसे आराम नहीं मिल रहा है जब मैने शिव प्रसाद से कहा तो वह गाली गलौच कर झगड़े पर आमादा है राजेश ने शिव प्रसाद व राजा पुत्रगण बलू निवासीगण पचीपुरा कला के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध धारा 115(2)/352 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?