पात्र को आवास न मिलने पर एस डी एम को दिया शिकायती पत्र
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपरी कला निवासिनी मीना देवी बेवा प्रकाश ने दिन शुक्रवार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे तीन नावालिग बच्चियां है जिनका भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके करती हूं और मकान भी जीर्ण शीर्ण व क्षतिग्रस्त अवस्था मे है और मुझे ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास की चाहत है लेकिन ग्राम प्रधान मुझे आवास नहीं दे रहे हैं जबकि मै पात्रता की श्रेणी में भी आती हूँ मीना देवी ने एस डी एम से बी डी ओ नदीगांव को आदेशित कर पात्रता सूची में नाम दर्ज कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?