जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

Jan 13, 2024 - 05:30
 0  31
जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। युवाओं के प्रेरणा स्रोत समाज सुधारक वैश्विक जगत को हिंदुत्व भारत से पुनः परिचित कर सबको अभिभूत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।

जिलाधिकारी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम उम्र में उन्होंने विश्व भर में अपनी और अपने देश की पहचान बनाई और महत्वपूर्ण योगदान दिया, कम उम्र में स्वामी विवेकानंद जी ने भारत समेत पूरी दुनिया को नई राह दिखाई। उन्होंने कहा कि सभी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वामी जी का कथन था कि उठो जागो और तब तक प्रयास करो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलें तो निश्चित ही हमें सफलता मिलेगी। जिलाधिकारी ने उनके 1893 के शिकागो सम्मेलन के भाषण के संबंध में भी प्रकाश डाला। स्वामी विवेकानंद ने 1893 को शिकागो भाषण अमेरिका के बहनो और भाइयो, आपके इस स्नेहपूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हृदय अपार हर्ष से भर गया है। आपको दुनिया की सबसे प्राचीन संत परंपरा की तरफ से धन्यवाद देता हूं। आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जाति-संप्रदाय के लाखों-करोड़ों हिंदुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मेरा धन्यवाद कुछ उन वक्ताओं को भी जिन्होंने इस मंच से यह कहा कि दुनिया में सहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से निकला है। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहनशीलता और सभी को स्वीकारने का पाठ पढ़ाया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कम आयु में विदेश जाकर अपने भाषण में पूरी दुनिया के सामने भारत को एक मजबूत छवि के साथ पेश किया था। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में बहुत कुछ सीखा व सिखाए। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए छात्र अपने लक्ष्य को पाने के लिए स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाई गई राह पर चलकर हासिल करें।

इस अवसर पर राजकीय मेडिकल प्राचार्य आरके मौर्य, एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष कानपुर डॉक्टर बृजेश मिश्रा, नर्सिंग प्राचार्य डॉक्टर रीना, सीएमएस प्रशांत निरंजन,एबीवीपी से सौरभ शर्मा, सत्यम द्विवेदी, अंकित कुमार, नितिन कुमार सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow