घर में घुसकर नाबालिक से की बलात्कार की कोशिश

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम निवाड़ी निवासी उमाशंकर अहिरवार पुत्र मातादीन अहिरवार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि 01 दिसंबर को करीब 8 बजे पति-पत्नी जानवरों के बाड़े में सानी-पानी व दोहनी कर रहे थे जबकि घर के अकेली नाबालिग पुत्री थी इसी दौरान गांव के अरविंद यादव पुत्र सुरेंद्र यादव घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर घुस गये जिसने प्रार्थी की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ बुरी नियत से छेड़खानी कर डाली तथा हाथ पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और बलात्कार करने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान पुत्री ने शोरगुल मचाया तो उसकी आवाज सुनकर छोटा भाई प्रदीप व राजवीर, राहुल तथा पत्नी रूबी भी शोर सुनकर घर पहुंच गयी तब उसकी पुत्री ने घटना की आपबीती बताई।पीड़ित दलित उमाशंकर का आरोप है आरोपी प्रदीप, राहुल व राजवीर लोगों को आता देख जाति सूचक गालियां व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही पुत्री की अंगूठी व पांच सौ रुपये छीन कर ले गये इस मामले की सूचना 112 को दी गयी तो पुलिस भी मौके पर गांव पहुंची और कहा कि मामले का शिकायती पत्र कालपी पुलिस को दे दो। आरोप है कि कालपी पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जबकि आरोपी का मोबाइल फोन भी छीन लिया था।पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?






