दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

Dec 3, 2024 - 19:34
Dec 3, 2024 - 19:34
 0  106
दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आराजी लेन निवासी जाकिर पुत्र बाती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 29 नबम्बर 2024 सुवह करीब 11 बजे की है जब मै अपनी दुकान पर बैठा था तभी मुहल्ले के निवासी कल्लू व शारूफ़ पुत्रगण असलम उर्फ दादा पुत्र तुल्ला व ताहिर उर्फ वलडे पुत्र तौफीक अत्यधिक नशे की हालत में आये और गाली गलौच करते हुए दुकान के अंदर घुस गए और मारपीट करते हुए दुकान में रखे सामान को तोड़कर फेक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जाकिर की तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 268/24 धारा 115(2)/351(2)/352 और 324(4) में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow