राजस्व निरीक्षक पर प्रतिवादी से मिल जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा खुर्द निवासिनी शांति देवी पत्नी जयलाल ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 में मेरे हक में हदबंदी पत्थर गड्डी का आदेश पारित किया था जिस पर राजस्व निरीक्षक कैलिया मौके पर नापने गए और प्रतिवादीगण से मिल गए और मेरी पत्थर गड्डी हदबंदी के चिन्हों के अनुसार नहीं करवा रहे हैं उन्होंने हदबंदी सुदा आराजी पर कुछ हिस्सा प्रतिवादीगण को दे दिया है शांति देवी ने एस डी एम से अन्य राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से हदबंदी पत्थर गड्डी आदेश 18 अक्टूबर 2024 का अनुपालन कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






