*एक वोट से विजयी श्री हांसिल कर पंचायत सहायक अध्यक्ष बने अमरेंद्र सिंह

कोंच (नदीगांव) कहा जाता है कि संगठन में शक्ति और शक्ति के बगैर कोई भी कार्य सम्भव नहीं है जिसके लिए एक मुखिया की आवश्यकता होती है जो संगठन के सदस्यों को एक धागे में पिरोकर चलता है इसी सिद्धान्त को अपनाते हुए पंचायत सहायकों ने भी अपने संगठन का चुनाव करते हुए अपना अध्यक्ष चुन लिया
प्राप्त विवरण के अनुसार बिकास खण्ड नदीगांव की 76 ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायकों ने दिन सोमवार को बिकास खण्ड कार्यालय में संगठन चुनाव कराते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव किया जिसमें 76 पंचायत सहायकों में से 55 पंचायत सहायकों ने मतदान किया और गणना के उपरांत पंचायत सहायक अमरेंद्र सिंह को 28 मत व पंचायत सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह को 27 मत प्राप्त हुए जिस पर अमरेंद्र सिंह ने एक मत अधिक पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया निर्वाचित अध्यक्ष को पंचायत सहायकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया जिस पर विजयी अध्यक्ष ने संगठन के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने की बात कही इस दौरान पंचायत सहायक प्रशांत कुमार आयुष त्रिपाठी अजय शर्मा सुमित अमित राजावत महावीर बिकास श्रीबास्तव शत्रुघ्न सोनम मनोज अंशिका महक निशा रागिनी आरती पाल कंचन रिंकेश नारायण सहित तमाम पंचायत सहायक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






