आराजी पर कब्जा करने का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान में ग्राम दाबर निवासिनी प्रभारी हरकुरा पत्नी मनटाई ने प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी आराजी सलैया बुजुर्ग में गाटा संख्या 400क रकवा 0.097 हे. व गाटा संख्या 401रकबा 0.069 हे. जिसमें मै सहखातेदार हूँ मेरे हिस्से की उपरोक्त आराजी को उसके सहखातेदार गनेश व मंशाराम और रघुवंशी पुत्रगण मन्नू निवासीगण सलैया बुजुर्ग दबंगई के बल पर कब्जा किये है औऱ मुझे उक्त आराजी में घुसने तक नहीं देते हैं और कहते हैं कि उक्त आराजी में मेरा कोई हिस्सा नहीं है जबकि मेव उक्त आराजी में 0.082 हे. हिस्सा है और अपने हिस्से पर काबिज होने चाहती हूं हरकुरा ने प्रभारी अधिकारी से उक्त आराजी में उपरोक्त लोगों से मेरा हिस्सा दिलाया जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?