अज्ञात कारणों के चलते युबक ने फांसी लगाकर जीबन लीला की समाप्त
कोंच (जालौन) अज्ञात कारणों के चलते एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीबन लीला को समाप्त कर लिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया वहीं बताया जा रहा है कि युबक शराब का आदी था
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के हाटा स्थित कांशीराम कालौनी निवासी धुर्व उर्फ मच्छर रायकवार पुत्र शीशपाल उर्फ बबलू उम्र करीब 19 बर्ष ब्लाक नम्बर 26 कमरा नम्बर 6 में परिवार निवास करता था दिन शुक्रवार को करीब शाम 4 बजे उक्त घर से निकला था और जब वह घर नहीं लौटा तो पिता ने उसकी तलाश की तो उसका कहीं कोई पता नहीं चला और पिता की नजर जब कमरा नम्बर 4 पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए क्योंकि कमरा नम्बर 4 में धुर्व रस्सी गले में डालकर कुन्दे से लटका हुआ मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर सुरई चौकी प्रभारी संजीब कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और बारीकी से जांच करते हुए मृतक के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवाया उक्त घटना से पतिवारीजनों का रो रोकर बुरा है।
What's Your Reaction?