दबंगों द्वारा नाले पर कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Dec 7, 2024 - 19:04
 0  51
दबंगों द्वारा नाले पर कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई ( जालौन) तहसील जालौन क्षेत्र ग्राम जगनेवा के ग्रामीण मनोज कुमार दुबे, रूपनारायण, नंदकिशोर, देवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अनूप सिंह, अशोक, विमलेश कुमार, मातादीन, अभिषेक दुबे, बाबूराम आदि ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर बताया कि सार्वजनिक गंधा नाला एवं खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं को हटवाये जाने एंव अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज कराई पर कोई सुनवाई नहीं हुई दबंग प्रकाश का प्लाट घरो के उत्तर दिशा से लगे हुये सार्वजनिक गधा नाला भूमि मे मिटटी डालकर रूद्धमन सिंह पुत्र छोटेराजा गुर्जर निवासी ग्राम जगनेवा ने अवैध कब्जा कर उस बन्द कर दिया है। जिससे गांव की नालियों व बरसाती पानी का बहाव बन्द हो गया है। उक्त अतिक्रमणकारी एक भूमाफिया व्याक्ति है। जो अपनी दबंगई के बल पर सरकारी जमीन पर के सार्वजनिक हितो पर आघात कर रहा है। अतिक्रमित गंधा नाला भूमि को साफ सुथरा यानि पूर्ववत खाली करवाया जाना खाली करवाया जाए जिससे अन्दर आबादी का पानी निकलने लगें एवं स्थित भूमि को अतिक्रमण रहित पूर्ववत साफ करवाकर अतिक्रमणकारी व्यक्ति को दण्डित कर कार्यवाही की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow