महिला ने प्रभंजन ज्वैलर्स पर लगाया जालसाजी का आरोप

Dec 8, 2024 - 18:56
 0  367
महिला ने प्रभंजन ज्वैलर्स पर लगाया जालसाजी का आरोप

कोंच (जालौन) जिला दतिया मध्य प्रदेश के ग्राम भदेपुरा (भाण्डेर)निवासिनी राकेश देवी व देवराज गुर्जर पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 7 दिसम्बर 2024 को 35 ग्राम अपना सोना लेकर प्रभंजन ज्वैलर्स के प्रभंजन अग्रवाल के यहां सामान लेने गयी तो उन्होंने कहा कि सोने को गलबाना पड़ेगा और मेरे सोने को खोटा कहकर उसमें गलाई मशीन बाले को दबाकर जबरन 73 प्रतिशत लिखवा दिया जबकि सोना 85 प्रतिशत का था जब मैने उनसे कहा कि मेरा सोना ज्यादा प्रतिशत का था तो कहने लगे कि नहीं इतना ही है तो गलाई मशीन बाले के यहां गयी कि वो फिर सोने को गलवाकर 73 प्रतिशत का मिलवाकर ले गए मेरा कोई दोष नहीं है मेरे साथ प्रभंजन ज्वैलर्स ने जाल साजी की है राकेश देवी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow