बाइक चोरी की घटना को बताया लूट की घटना, पुलिस ने तीन लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

Dec 9, 2024 - 07:22
 0  91
बाइक चोरी की घटना को बताया लूट की घटना, पुलिस ने तीन लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन 

सिरसा कलार /जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण रोकथाम दिनांक 04-12-2024 को आवेदक समीर खान पुत्र खोज मुहम्मद निवासी सिरसा कलार जनपद जालौन द्वारा मोटरसाइकिल डीलेक्स न0 Up78 GM 1054 के चोरी चोरी हो जाने के उपरांत अपने साहयोगियो के साथ मिलकर थाना सिरसा कलार पुलिस को लूट की झूठी सूचना देकर थाना सिरसा कलार में मु0अ0स0 188/202 धारा 309(4) BNS बनाम अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। 

उत्तर अभियोग में विवेचना के दौरान लूट की घटना असत्य पाए जाने पर वादी मुकदमा 1-समीर खान पुत्र खोज मोहम्मद निवासी ग्राम थाना सिरसा कलार जनपद जालौन 2-गोपाल पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम मल्थूआ थाना सिरसा कलार जनपद जालौन शैलेंद्र सिंह पुत्र श्री जगबंधन सिंह निवासी मल्थुआ थाना सिरसा कलार जनपद जालौन को पुलिस को लूट की झूठी सूचना देखकर गुमराह करना व लूट की झूठी सूचना देकर अभियोग पंजीकृत कराने पर अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में चलान कर मा0 न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट जालौन के समक्ष भेजा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow