इंटर कालेजों के निर्माणाधीन भवनों का इंजीनियरों के साथ एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
के के श्रीवास्तव व्यूरो jaloub
कालपी (जालौन) रविवार को कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद झांसी के इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह दमानिया के साथ उपजिलाधिकारी ने घूम-घूमकर तीन अलग-अलग राजकीय इंटर कालेजों के निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण कर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन की महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में प्रयोगशाला तथा शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में राजकीय इंटर कालेज मुसमरिया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज चुरखी में निर्माणाधीन प्रयोगशाला के भवनों का कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता मानवेन्द्र सिंह धमानिया के साथ उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत राजकीय बालिका इंटर कालेज बाबई में निर्माणाधीन शौचालय भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया।उपजिलाधिकारी ने निर्माणाधीन शासकीय भवनों का निरीक्षण करके गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन भवनों के कार्य में मानक के अनुरूप कार्य कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के दौरान ही निर्माण कार्य पूरा किया जाए। एसडीएम ने बताया कि बड़ी लागत की परियोजनाओं का जिलाधिकारी के निर्देश पर समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।
What's Your Reaction?