पुलिस ने हत्या की गुत्थी मात्र 8 घंटे में सुलझाई, हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार

Oct 17, 2023 - 07:51
 0  177
पुलिस ने हत्या की गुत्थी मात्र 8 घंटे में सुलझाई, हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  दिनांक 16 अक्टूबर 2023 थाना चुर्खी पर सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम विनोरा वैध के पास झाड़ियां में एक महिला का सब पड़ा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चुर्खी द्वारा खेसारी की गई तो तत्काल मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई तो उक्त शव की शिनाख्त गीता देवी पत्नी राजन निवासी ग्राम बिनौरा वैध थाना चुर्खी जनपद जालौन उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई थी पूछताछ में ज्ञात हुआ की उक्त महिला 15 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:00 बजे अपने खेत पर कार्य करने हेतु निकली थी तथा अपने घर वापस नहीं आई थी फोरेंशिक टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष संकलन की कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा सबको कब्जे में लेकर पंचायात नामा की कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इसके संबंध में थाना चुर्खी में सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियुक्त पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था प्रभारी निरीक्षक चुर्खी एवं एस ओ ज़ी सर्विलांश टीम जालौन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त सहदेव पाल पुत्र रामकिशन पाल 89 ग्राम बिनोरा वैध थाना चुर्खी जनपद जालौन को 8 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तार किया गया पूछताछ में सहदेव पाल ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया मृतका गीता देवी मेरे खेत में बाजरा काटने लगती थी बाजारा की फसल छोटी होने के कारण मैं इसे फसल काटने से कई बार मना किया है मृतका गीता देवी मेरे खेत में बाजरा काट रही थी मना करने के बाद मैंने डांट तपट दी तो मृतका गीता देवी अपने द्वारा पहनी हुई जूती से मेरे साथ मारपीट करने लगी जिससे आवेश में आकर मैंने गीता को कुल्हाड़ी मार दी जो उसके पीछे वाले हिस्से में लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई गीता के सब को अपने खेत की झाड़ियां के बगल में छुपा दिया था तथा जो खून निकला था उसे घटना स्थल पर ही अपने फावडे से ठिकाने लगा दिया अभियुक्त की निशानदेही पर आल्हाक़त्ल कुल्हाड़ी फाबडे को बरामद किया गया प्रभारी निरीक्षक थाना चुर्खी में टीम एवं प्रभारी सर्विलांश व एस ओ ज़ी टीम जालौन की सक्रियता से महज 08घंटे में घटना का अनावरण किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow