पुलिस ने भूसे की तरह जानवरों से लदी लीडर को पकड़ा

Dec 10, 2024 - 07:06
 0  176
पुलिस ने भूसे की तरह जानवरों से लदी लीडर को पकड़ा

कोंच (जालौन)- नदीगांव में नावली मोड़ पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान आधा दर्जन भैंस पड़ा से लदा एक लोडर वाहन पकड़ा है। नदीगांव पुलिस सोमवार को जब नावली मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी तब मध्यप्रदेश की ओर से एक लोडर वाहन आया और पुलिस ने जब उसको रोका तो देखा छोटा हाथी लोडर में पांच पड़ा और एक भैंस लदी हुई थी वाहन चालक चंदन निबासी कटरा नदीगांव एवं नदीम तथा नफीस निबासी मोहल्ला आराजी लेन कोंच के अनुसार वह जानवरों को लादकर उरई ले जा रहा था वह जानवरों के खरीद फरोख्त के सम्बंधित कोई प्रपत्र नही दिखा पाया नदीगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों आरोपितो के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow