अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला

कोंच (जालौन) 22 अप्रैल 2024 को मोहित कुमार पुत्र राम किशोर निवासी ग्राम खुटेला के साथ अपनी पुत्री की शादी छोटी दोहर निवासी चंद्रभान पुत्र राम नरायन कुशवाहा ने की थी लेकिन ससुराल बाले अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये मोटर साइकिल व सोने की जंजीर आदि मांगने लगे और पुत्री के साथ मारपीट करते हुए भूँखा रखने लगे जिस पर पुत्री ने अपने परिवारीजनों को बताया कि मुझे ससुर राम किशोर सास जय देवी ननद सीमा व दीक्षा मुझे परेशान करते हैं घटना दिनांक 11 दिसम्बर 2024 की है जब उक्त लोगों ने मारपीट करते हुए मेरी पुत्री को रात में घर से निकाल दिया जब मैं उक्त लोगों के हाल निवास उरई पहुंचा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए पुत्री को मेरे साथ भेज दिया उक्त के सम्बंध में चंद्रभान ने दिन गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी को पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी है।
What's Your Reaction?






