सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई

उरई, जालौन। एच्छिक और अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सेवानिवृत्त होने वालों में उपनिरीक्षक विद्यासागर यादव, उपनिरीक्षक हेमराज, स्वीपर महेश कुमार और ओपी परमशुख पाल शामिल थे। विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पारसनाथ चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये सभी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठा और समर्पण के साथ पालन करते आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा हमेशा याद रखी जाएगी और भविष्य में भी वे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन बिताएं, यही कामना है। यह विदाई समारोह एक संवेदनशील माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने सेवानिवृत्त साथियों को भावपूर्ण शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






