भगवान की कथा श्रवण करने से मन को मिलती है शांति

Dec 10, 2024 - 07:16
 0  19
भगवान की कथा श्रवण करने से मन को मिलती है शांति

के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन

उरई जालौन  प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसई में सात दिवसीय श्री राम महायज्ञ श्री श्री 1008 श्री अतिवल दास जी श्री श्री 1008 श्री निर्णय दास त्यागी जी महाराज शृंगी ऋषि आश्रम आगरा की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से चल रहा है कथा के छठवें दिन बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत आचार्य शास्त्री पंडित कृष्ण बिहारी तिवारी टिंकू महाराज कोटरा जनपद जालौन के मुखारविंद से संगीत मय में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है शास्त्री की अनेक पुराणों के माध्यम से अनेक अनेक रहस्यमई कथाओं का रसपान कर रहे हैं

कथा के छठवें दिन महारास मथुरा गमन रजक के पूर्व जन्म की कथा त्रेतायुग की शूर्पणखा ही ब्रह्म जी के वरदान से द्वापर युग में कुब्जा वनी कंश वध जरासंध का आक्रमण द्वारिका पुरी का निर्माण बलराम जी का विवाह अंत में भगवान श्री कृण व रुक्मिणी विवाह की मंगल कथा श्रवण कराई गई विवाह की सुंदर मंगल कथा पर सभी भक्तजन आनंदित होकर नृत्य करने लगे भगवान की पर भगवान की पैर पखराई की गई 

रात्रि में भी श्री गोहनी सरकार रामलीला मंडल अध्यक्ष उत्तर मध्य भारत विख्यात आदर्श रामलीला के अभिनेतापंडित श्री प्रयाग नारायण दुबे जी उरगांव जालौन की अध्यक्षता में सुंदर केवट संवाद की लीला दिखाई गई राम की भूमिका में पंडित काजू महाराज कुंअर पूरा लक्ष्मण अखिलेश पंचम अलबेला रामकुमार बाबा गदर केवट की भूमिका निभाई 

श्री मद्भागवत कथा में संगीत में सुप्रसिद्ध संगीत आचार्य स्वर सम्राट फौजी सम्राट डिकोली एरच ढोलक हरनारायण हारमोनिया श्री बच्चन महाराज लहार मूल पाठ अमित महाराज कोटरा पैड पर सुनील शास्त्री उरई ने साथ दिया 

परीक्षित श्री मति अवधेश कुमारी राजे ने महापुराण की आरती की व्यास पीठ का सम्मान किया अंत में प्रसाद वितरण किया गया 11 दिसंबर को विशाल भंडारा किया जाएगा समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow