सर्दी ने पकडी़ रफ्तार लोग जलाने लगे अलाव

Dec 10, 2024 - 07:11
 0  30
सर्दी ने पकडी़ रफ्तार लोग जलाने लगे अलाव

 के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन 

उरई (जालौन)दिसम्बर माह के दस दिन गुजर चुके है लिहाजा सर्दी भी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है! बुन्देलखण्ड के ग्रामों में अलाव जलने शुरु हो गये हैं लोग रजाइयों का भी कायाकल्प कराते देखे जा रहे है कोई न ई खोली में पुरानी रजाई की रूई धुनकी पर ला रहा है कोई पुरानी खोली में न ई रूई भरवा रहा है !बाजारों में भी गर्म कपड़ो स्वेटर जैकेट आदि की दुकानें भी गुलजार हो रही हैं ! जैसा कि अमूमन देखा जाता है 

बुन्देलखण्ड क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ वर्ष की प्रमुख ऋतुओं का पूर्ण आनन्द मिलता है चाहे गर्मी हो सर्दी हो य बरसात ! गर्मी पड़ती है तो यहां का पारा 50डिग्री को भी पार कर देता है और बरसात ऐसी जमकर होती है कि नदी नाले अपनी सीमाएं तोड़कर जलाजल कर देते हैं इसी तरह सर्दी भी पूरे सबाब पर आती है तो खून जमा देती है !ऐसी अडा़के की सर्दी का आनन्द आपको कश्मीर की घाटियों मे ही मिलेगा जो हमारे बुन्देलखण्ड में मिलता है !तो तैयार हो जाओ सर्दी से बचें अपने बच्चों और बुजुर्गों का इस सर्दी के मौसम मे विशेष ध्यान रखें!बच्चों को स्कूल भेजें तो पूर्ण रूप से स्वेटर कपड़े पहनाकर और कानों मे मफलर टोपा आदि लगाकर ही भेजें! बुजुर्ग माता पिता का भी ध्यान रखना होगा उनको भी सर्दी से बचाने के प्रबन्ध करें !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow