अब तो भाजपा सभासद ही लगाने लगे घटिया निर्माण कार्य का आरोप

Dec 14, 2024 - 19:19
 0  234
अब तो भाजपा सभासद ही लगाने लगे घटिया निर्माण कार्य का आरोप

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद के सभाषद नंदिनी बादाम सिंह कुशवाहा व रविकांत कुशवाहा ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि मुहल्ला भगत सिंह नगर से कैलिया बाईपास मोक्ष धाम तक सड़क के डामरीकरण का कार्य नगर पालिका परिषद के ठेकेदार राजवंश फर्म द्वारा करवाया गया है जिसमें सरकारी मानकों एवं उक्त कार्य के आगणन की अनदेखी करते हुए घटिया निर्माण कराया गया है गुंबत्ताविहीन बनायी गयी सड़क कुछ माह में ध्वस्त हो जाएगी जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग एवं काफी नुकसान होगा उक्त कार्य मे लगभग 8 लाख रुपये का मिट्टी का भराव नाप 60 सेंटी मीटर होना था जो कि नहीं कराया गया और डामरीकरण के पहले सड़क पर तीन लेयर की पी सी सी होनी थी जिसमें कुछ हिस्सों में मात्र गिट्टी का भराव कराया गया इसी प्रकार डामरीकरण भी घटिया किस्म का कराया गया उक्त कार्य की अगर गहनता से जांच करायी जाए तो बड़ी धांधली उजागर हो सकती है वहीं पूर्व में क्षतिग्रस्त डामरीकरण सड़क को उखाड़कर उसी का री मैटेरियल नई सड़क में उपयोग किया गया है उक्त घटिया कार्य गुंबत्तापूर्वक करने के लिए अधिशाषी अभियंता नगर पालिका परिषद के द्वारा नोटिस के माध्यम से भी उक्त ठेकेदार फर्म को सूचित किया गया है परन्तु उसकी भी अनदेखी की गई है सभाषदों ने एस डी एम से उक्त कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराकर सम्बंधित दोषी व्यक्तियों एवं फर्म के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करें एवं जांच होने तक शेष भुगतान पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow