1 मई को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (जालौन) देगा धरना- शैलेंद्र पटेल बबले

कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन कोंच ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल (बबले) एवम ब्लॉक मंत्री दिनेश चंद्र नामदेव ने प्रेस को दी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि दिनांक 1मई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन स्थान उरई कार्यालय पर 12.30से 3.30तक विशाल धरना देगा जिसमे जिलाधिकारी महोदय जालौन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित अपनी 14 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन दिया जाएगा , इस धरने में जनपद के परिषदीय हजारों शिक्षक / शिक्षकाये भाग लेंगी
शिक्षक नेता द्वय ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्दशों पर 01 मई 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ . दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा प्रदेश के लाखों शिक्षको की समस्यायो को निस्तारण के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस सकारात्मक पहल नही की जा रही ह समस्या जस की तस बनी हुई ह उन्होंने कहा
14 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली करना , वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना, सभी प्रकार के अंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण , सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना , विद्यालय की संचालन अवधि टाइम एवं मोशन के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रातः 7:00 बजे से 12:00 तक
कार्यअवधि ( 5 घंटे किया जाना) , विकलांग शिक्षको हेतु दिव्यांग वाहन भत्ता हेतु आदेश निर्गत करना आदि शामिल है।
शिक्षक द्वय ने जनपद के सभी परिषदीय शिक्षक/शिक्षकायो का अबाहन किया कि अपनी मांगों को लेकर अपने हित मे इस धरने में शत प्रतिशत भागीदारी कर धरने को सफल बनाये
What's Your Reaction?






