एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रैली निकालकर नगर वासियों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक
कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में संचालित एनसीसी प्लाटून के द्वारा 58 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान व कर्नल निलेश कुमार झा के निर्देशन में कैडेट के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया रैली का प्रारंभ तहसील परिसर से पुलिस क्षेत्राधिकार देवेंद्र पचौरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया रैली नगर के मुख्य मार्ग से स्टेट बैंक होते हुए चंद कुआं पर पहुंची चंद कुआं पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया और परिसर को साफ सुथरा किया उसके पश्चात वहां पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरिश्चंद्र तिवारी के द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई के स्टेचू का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात रैली वहां से आगे बढ़ते हुए कीडेटसो ने गगन भेदी नारों से नगरवासियों को जागरूक करते हुए हुए मारकंडेश्वर तिराहा से होते हुए महाविद्यालय पहुंची महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय विक्रम सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ0 सुधीर कुमार अवस्थी जी ने रैली में उपस्थित रहकर कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया रैली में सीनियर अंडर ऑफिसर भूपेंद्र कुमार अंडर ऑफिसर करणवीर, संगीता व कैडेट दर्श द्विवेदी, राजकुमार, सृष्टि, विवेक, अंकित, सौरभ, अवंतिका, दीपाली, राम जी, गोविंद, कृष्णा, देवांश कृष्णा कुमारी, मोहम्मद राजा, जफर समेत 40 से अधिक कैडेट ने रैली को सफल बनाया।
What's Your Reaction?