सदर विधायक को बदनाम करने में जुटा मिट्टी खनन माफिया
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) वैसे तो जनपद के हर ग्रामीण क्षेत्रों मिट्टी खनन माफिया सक्रिय है जिन्हें प्रशासन व शासन का बिल्कुल खौफ नजर आता नहीं दिखाई दे रहा है तो जनपद के मुख्यालय उरई में चर्चित एक दबंग मिट्टी खनन माफिया जो सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में डकोर थाना क्षेत्र के पड़ने वाले ग्राम बंधौली बम्बा के पास मिट्टी खनन करके शहर के जो कि अजनारी रोड से लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर मंहगे दामों में मिट्टी बेचने का काम करता हुआ देखा जा सकता है। सूत्रों की अगर माने तो तथाकथित दबंग मिट्टी खनन माफिया अजय वर्मा अपने को ईमानदार सदर विधायक का रिश्तेदार अधिकारियों को बता कर कहता है कि मेरा कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बिगड़ सकता है।यहीं कारण है कि तहसीलदार व एसडीएम भी दबंग खनन माफिया के अवैध मिट्टी खनन को रोक पाने में नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे है।सूत्र तो यह भी बताते है कि अजय वर्मा मिट्टी खनन माफिया थोडे ही समय में मिट्टी खनन का काम कर करोड़ों रुपए में खेल रहा है। अगर कोई भी पत्रकार दबंग मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ खबर निकालता है तो उसे धमकियां तक दे डाली जाती है।प्रशासन को चाहिए ऐसे मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें कानूनी शिकंजे में लाया जाय जिससे प्रदेश के ओजस्वी एवं ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल माफियाओं के खिलाफ सार्थक दिखाई दे।
What's Your Reaction?