सर्दी के दस्तक देते ही पालिका ने नगर में जलवाए अलाव
कोंच (जालौन) जैसे ही सर्दी ने दस्तक दी तो पालिका ने भी अपनी व्यबस्था चुस्त दुरुस्त करते हुए यात्री नगर वासी मजदूर आदि लोगों के सर्दी से सुरक्षा के लिए नगर के महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलवा दिए जिससे रात्रि के समय किसी भी व्यक्ति को सर्दी से बीमार न होना पड़े
नगर पालिका परिषद के अनुभवी पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता समाज सेवा के साथ साथ पालिका के दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते है और अपने सहयोगियों से मंत्रणा करते हुए जनहित में होने वाले कार्यों को निष्पादित करते रहते हैं इसी क्रम में जैसे ही सर्दी ने अपनी दस्तक दी तो उन्होंने भी नगर के बस स्टेण्ड मार्कण्डेश्वर तिराहा रेलवे स्टेशन चन्दकुआँ चौराहा कैलिया बस स्टैंड पानी की टँकी सेल्टर होम गौशाला सहित लगभग 15 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवा दिए जिससे कोई जरूरत मंद व्यक्ति सर्दी से बीमार न हो सके उक्त के सम्बंध में पालिकाध्यक्ष ने बताया कि हमारे कार्यालय द्वारा अलाव के साथ साथ सेल्टर होम की व्यबस्था की है जहां पर रजाई गद्दों की पूर्ण व्यबस्था है जहाँ पर कोई भी यात्री या बेसहारा व्यक्ति रात्रि के समय बिश्राम कर सकता है जहाँ पर उसे पूर्ण व्यबस्था मिलेगी मेरा प्रयास है कि नगर के लिए जहां जहां भी अलाव की जरूरत होगी वहां पर तत्काल ही पालिका कर्मचारियों द्वारा अलाव की व्यबस्था की जाएगी।
What's Your Reaction?