उपजिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छौंक का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कालपी (जालौन) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छौंक में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिये उपजिलाधिकारी सुशील के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में शिक्षकों तथा अध्ययनरत बच्चों से संवाद स्थापित करके कि संख्या शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन के अनुरूप उपजिलाधिकारी ने छौंक गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय औचक तरीके से पहुचे। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से अंग्रेजी के विषय में प्रश्न पूछें, बच्चों के सही जबाब देने पर अधिकारियों ने संतोष व्यस्त किया।इसी क्रम में उन्होंने पंजीकृत विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करके पढ़ाई के बारे में जानकारियां हासिल की तथा भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया।उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक रखी जाए तथा परिसर में स्वच्छता बनाए रखी जाये।
What's Your Reaction?