चोरी की इको कार सहित वाहन चोर को किया गिरफ्तार
कालपी (जालौन )विभिन्न स्थानों से ईको कार को चुराने वाले बदमाश को कालपी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक इको कर बरामद की है तथा दूसरी चोरी की गाड़ी के प्रपत्र को बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 8.11.2024 की रात में मोती नगर जोल्हूपुर से ईको कार नम्बर 92 ए एच 31 56 को बदमाशों के द्वारा चोरी की गई थी।
उक्त मामले को लेकर के इलाकाई पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई थी इसी दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, राजेश सिंह, शिवम सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुईद, सुनील कुमार की टीम ने आरोपी ऋषभ कुमार पुत्र विनीत कुमार तिवारी निवासी ग्राम सोनबरसा रेलवे स्टेशन के पास थाना शिवली जिला कानपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कालपी थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 284 / 2024 धारा 303 ,(2)/ 317 दो बीएस तथा मुकदमा अपराध संख्या 256 /2024 धारा 303 बीएनएस दर्ज था। अभियुक्त ऋषभ कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से एक ईको नंबर 200 UP 91 s40 19 बरामद की गई। तथा दूसरी ईको कार Up 92 ah 31 56 के मूल प्रपत्र बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 18- 12- 24 को ईको नंबर अप 91 s40 19 को की रात में कालपी से मैंने और मेरे साथी आकाश पुत्र टाटा गौतम निवासी रूरा झींझक थाना रूरा ने मिलकर चोरी की थी ।और आज फिर हम लोग दोबारा इस गाड़ी से जोल्हूपुर की तरफ वारदात करने के लिए जा रहे थे ।कि तभी पुलिस टीम ने पकड़ लिया। इतना कार्ड8- -11.24 की रात मोती नगर जोल्हूपुर थाना क्षेत्र कालपी से भी एक एक गाड़ी चोरी की थी। उक्त गाड़ी नंबर का नम्बर upah3656 एक गाड़ी जो मोती नगर से चोरी की गई थी। उसी गाड़ी के मूल प्रपत्र है। पुलिस ने आरोपी को के खिलाफ आवश्यक लिखा पड़ी करके जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?