दबंगों ने चक रोड पर किया कब्जा, किसान परेशान
कोंच (जालौन) मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी चतुर्भुज चन्देरिया पुत्र राम स्वरूप चन्देरिया ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मौजा बदनपुरा पंचानन चौराहा के पास खेत नम्बर 1136 व 1138 के बीच चकरोड नम्बर 1137 स्थित है जिस पर सीताराम पुत्र भगवान सिंह ने जबरन लठ्ठा गाड़कर आवागमन बाधित कर दिया है और मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हैं चतुर्भज चन्देरिया ने प्रभारी अधिकारी से चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?