गिधवासा हत्याकांड - मृतक की पत्नी से अवैध सम्बन्ध मे की गई युवक की हत्या

Dec 21, 2024 - 07:43
 0  184
गिधवासा हत्याकांड - मृतक की पत्नी से अवैध सम्बन्ध मे की गई युवक की हत्या

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कोंच (जालौन)  कोंच कोतवाली पुलिस ने हत्या कांड से जुड़ी घटना का सफल खुलासा किया गया और इस घटना को कारित करने वाले दो आरोपी युवको को पकड़ कर गिरफ्तार किया है मिली जानकारी मे बीते दिनों सर्किल के थाना नदीगाँव के गिदवासा के जंगल मे मिली लाश की शीनाखत वकील नाम के युवक की निकली जो कोंच के आराजीलेन का निकला उसकी मा कमरुन पत्नी मुन्ना निवासी आराजी लेन ने कोतवाली मे गुमसुदगी दर्ज कराई और दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया मृतक युवक की माँ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस इस हत्या की जांच कर खुलासा मे लग गई आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय एस एस आई अभिलाश मिश्रा दरोगा संतराम कुशवाहा सिपाही रामु गुर्जर आदि की टीम पुलिस चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी कैलिया वाई पास पर कही जाने की फिराक मे खड़ा है कोतवाली कोच पुलिस ने स्क्रीयता पूर्वक पकड़ लिया और जब सख्ती से मुख्य आरोपी ताहिर पुत्र अफसर उर्फ मुन्ना निवासी आराजी लेन से पूँछ तांछ की गईं तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया है की हम मरे जानबरो की हड्डिया बीन कर बेंचने का कार्य करते है वकील भी मेरे साथ हड्डिया बीनने जाता था जिससे मेरा उसके घर आना जाना हो गया इसी दोरान तीन साल पहले उसकी पत्नी चांदनी से दोस्ती हो गई और हमारे बीच अवेध् सम्बन्ध हो गये मेरी शादी नही हुई है तो मैने वकील की पत्नी से अपने साथ शादी करने के लिए कहा तो वह बोली की अभी मेरा पति जिंदा है तो मे दुसरी शादी नही कर सकती इस, पर मेरे मन मे विचार आया की अगर वकील को रास्ते से हटा दिया जाये तो मेरी शादी हो सकती है मेने वकील को हड्डी बीनने के लिए प्लान बनाकर वहाँ से निकला और शराब खरीद कर पी और वकील को ज्यादा पिला दी फिर मैने ई रिक्शा मे बैठाया और गिदवासा गाँव के पास जंगल मे हड्डियां बीनने की बात कहकर ले गया और मौका पाकर मैने धक्का देकर गिरा दिया फिर मैने छोटे चाकु से उसकी गर्दन पर सामने की तरफ बार कर दिया और चाकू को वही पर गड्डे मे फेंक दिया और मे अपने घर आ गया और छोटे भाई को यह घटना बताई तो भाई ने कहा की तुम कहीं दूर भाग जाओ तो मे घर से बाहर चला गया फिर मे घर आ गया और पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस ने उसकी निशान देही से हत्यामे प्रयुक्त चाकू और ई रिक्शा को बरामद कर लिया है दोनो अभियुक्तों को धारा 103 (1) 238 बी एन एस मे जेल भेज दिया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow