आला कत्ल के साथ दबोचे गए हत्याभियुक्त

Dec 21, 2024 - 18:01
 0  117
आला कत्ल के साथ दबोचे गए हत्याभियुक्त

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम गिदबासा के जंगल में दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को मिले शव की शिनाख्त बकील पुत्र मुन्ना उम्र करीब 37 बर्ष निवासी आराजी लेन कोंच के रूप में हुई थी जिसके सम्बन्ध में कमरून पत्नी मुन्ना की सूचना पर अभियुक्तगण ताहिर व अख्तर पुत्रगण अफसर उर्फ मुन्ना निवासीगण आराजी लेन के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से जंगल में फेंक दिया गया था जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 278/24 धारा 103(1)/238 बी एन एस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई तभी दिनांक 20 दिसम्बर 2024 समय करीब सुबह 3.05 मिनट पर कैलिया बाईपास से ताहिर को गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त के बयान पर अख्तर को उसके घर से हिरासत में ले लिया गया और ताहिर की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू व ई रिक्शा बरामद कर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई पूंछ तांछ में आरोपी ताहिर ने बताया कि मैं मरे हुए जानवरों की हड्डियां बेचने का कार्य करता हूँ और मृतक भी मेरे साथ कभी कभी हड्डियां बीनने जाता था घर आने जाने के कारण करीब 3 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी चांदनी से मेरी दोस्ती के साथ साथ अवैध सम्बन्ध हो गए और अपने साथ शादी के लिए मैने बकील को रास्ते से हटा दिया जिसे शराब पिलाकर जंगल में ले जाकर खाल साफ करने वाले चाकू से गर्दन पर सामने की तरफ से बार कर दिया और उसे गढ्ढे में धक्का देकर गिरा दिया घर आकर अपने छोटे भाई अख्तर को पूरी घटना बतायी दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को मैं उसके घर की तरफ गया तो बकील की माँ के पूंछने पर भदेवरा गांव के पास छोड़ने की बात कही उक्त घटना का कोतवाली परिसर में खुलासा करते हुए बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow