M S D में शिक्षा उन्मुखीकरण को लेकर हुई संगोष्ठी
कोंच (जालौन)- शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए जिसकों लेकर एम०एस०डी० महाविद्यालय में आयोजित एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ने किया और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया।
नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम तीतरा खलीलपुर के एमएसडी महाविद्यालय में आयोजित हुए शिक्षा उन्मुखीकरण संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत विधायक क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरजंन सीडीओ राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास एसडीएम ज्योति सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया इस मौके पर विधायक ने कहा कि वह स्वयं भी शिक्षक है उन्होंने अभिभावकों से कहा कि सरकार की शिक्षा को लेकर विभिन्न योजनाओं का चल रही है योजना का लाभ जरूर ले वही सीडीओ राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आगनवाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों में सभी ब्यबस्थाए है जिसका लाभ दिलाया जा रहा है प्रदीप धनौरा ने कहा कि शिक्षा समाज को दिशा देती है और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए यह बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है एसडीएम ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है आप उसको पाकर किसी भी ऊंचाई को छू सकते है वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताए पूर्व में आयोजित की गई थी जिसका परिणाम आ गया जिसको लेकर छात्र अभिभावकों एवं प्रधानों के संग संगोष्ठी हुई जिसके बाद बच्चों को पुरुस्कार दिया गया इस मौके पर प्रभारी जितेंन्द्र पटेल शिव प्रसाद निरंजन बेद प्रकाश निरजंन गौरी चबोर त्रिभुवन सिंह पटेल संजय सिंघाल आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?