महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एसपी पहुंचे देवगांव

Feb 22, 2025 - 08:20
 0  62
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एसपी पहुंचे देवगांव

 के के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन 

कोंच (जालौन) आज पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जालौन ने महाशिव रात्रि पर्व को लेकर होने वाले धार्मिक आयोजन के दृष्टिगत आज थाना कैलिया मे पड़ने वाले देवगाँव स्थित श्री 1008 श्री श्री बद्री दास परम हंस महाराज के आश्रम पर बने मन्दिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने महाशिव रात्रि पावन पर्व पर देव नगरी देवगाँव मे होने वाले मेले के आयोजन के संबंध में आश्रम प्रबन्ध कमेटी के लोगो से जानकारी ली और 

पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर परिसर के आस पास भी कई जगहो को देखा और मँदिर कमेटी के लोगो द्वारा बताया गया कि महाशिव रात्रि को लेकर धार्मिक आयोजन होते है और महाशिव रात्रि पर यहाँ मन्दिर पर भंडारा आदि भी होता है और महाराज जी के दर्शन करने के लिेये सुबह से शाम तक भारी भीड़ कोंच सहित कई गाँवो से श्रद्धालु आते हैं एसपी डा दुर्गेश कुमार ने कहा की महाशिव रात्रि पर्व पर मेला परिसर मे आने जाने वाले भक्तो के लिए कोई परेशानी न हो साथ ही वाहनो की पार्किंग कर दूर खड़े करवाये जाए मेला क्षेत्र मे किसी प्रकार की आवागमन मे दिक़्क़त न हो इस लिए पुलिस बल तेनात रहेगा साथ ही जाम आदि न लगे एसपी ने दिशा निर्देश दिये इस अवसर पर कोंच सर्किल के सर्किल् ऑफिसर डा देवेंद्र कुमार पचौरी कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वेस एसएसआई अश्वनी कुमार तिवारी जगन पुरा चौकी के प्रभारी अनिल यादव दरोगा अरविंद यादव दीवान बलबीर सिंह सिपाही कमलेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow