स्वर्गीय अजयअवध खरे पिंडारी की 35 बी पुण्य तिथि पर मरीजों को किए फल वितरित
के 0 के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन
उरई जालौन आज सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील जनपद जालौन के तत्वाधान में स्वर्गीय अजय अवध खरे पिंडारी की 35 वीं पुण्यतिथि पर आज जिला अस्पताल उरई के ,,अंध आश्रम एवं पुरुष व महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किऐ गये , माननीय योग गुरु राम प्रकाश दुबे जिला उपाध्यक्ष मानसिंह राजपूत ज़ी ने बताया कि अजय अवध खरे पिंडारी का अल्पायु 14 वर्ष में देहांत हो गया था और 1989 से यह फल वितरण कार्यक्रम अनवरत रूप से आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया स्वर्गीय अजय अवध खरे माननीय अखिलेश खरे पिंडारी वाले हाल निवास उरई तहसील अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन के छोटे भाई ( अनुज) भ्राता थे अतः उनकी आत्म शांति हेतु 35 वर्षो से यह फल वितरण का कार्यक्रम अनवरत रूप से आयोजित होता आ रहा है बताते चलें कर्मचारी पेंशन एसोसिएशन के साथ तहसील अध्यक्ष माननीय अखिलेश खरे पेंशन एसोसिएशन उरई द्वारा यह फल का वितरण किया गया है इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अखिलेश खरे पेंशनर्स एसोसिएशन उरई व तहसील मंत्री महेश बौद्ध, ऑडिटर राजेंद्र खरे, परी खरे श्रेयांस, नव्या खरे संजय खरे बलवान सिंह यादव देवेन्द्र आजाद, नवीन, सुनील शर्मा अखिलेश श्रीवास्तव देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?