राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा सकुशल और निर्विघ्न संपन्न
???? के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन
उरई जालौन, राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा जनपद में सकुशल और निर्विघ्न तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकल विहीन वातावरण में छात्रों ने परीक्षा दी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ मिलकर परीक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय मेडिकल कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों का पालन सुनिश्चित किया। पुलिस और प्रशासन के सख्त निगरानी के सकुशल परीक्षा संपन्न हुई
What's Your Reaction?