श्रीमद्भागवत कथा की निकली भव्य कलश यात्रा
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया(जालौन) डकोर गाँव में राम जानकी मंदिर लोहा लंगर स्थान से भव्य कलश यात्रा निकालकर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन शनिवार को आचार्य भागवत नारायण समाधिया व्यास जी ने राम जानकी मंदिर लोहा लंगर स्थान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा गोंड बाबा, गुरु बाबा मंदिर, दुर्गा मंदिर, बड़े महावीर मंदिर , इंद्रेश्वर महादेव, बुंदेले बाबा मंदिर होते हुए राम जानकी लोहा लंगर मंदिर पहुंची कथा वाचक व्यास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। यहां पर आयोजक शिव कुमारी पत्नी रामबल्लभ दीक्षित, सुरेश, रघुवीर यादव, बृजेश दीक्षित, सुरेश, संतोष तिवारी, अतर सिंह, कमलेश दीक्षित, सुरेंद्र यादव, देव सिंह के साथ कई श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
What's Your Reaction?