जल जीवन मिशन के कार्यो का किया इम्पैक्ट असिसमेंट

Oct 27, 2024 - 17:50
 0  151
जल जीवन मिशन के कार्यो का किया इम्पैक्ट असिसमेंट

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के समाजकार्य विभाग से डॉ यतीन्द्र मिश्रा और डॉ नेहा मिश्रा जनपद के 10 ग्रामों में जाकर जल जीवन मिशन के कार्यो की किया इम्पैक्ट असिसमेंट किया ग्राम प्रधानो, जल सखियों, शिक्षक शिक्षिकाओ, आगनबाडी. आशा व समुदाय से साथ संबाद कर हर घर नल जल योजना के प्रभाव जाने 

गिरथान ग्राम की प्रधान सुशीला पाल. पंचायत सहायक दीक्षा यादव, अंजलि यादव, अनीता श्रीवास्तव, आभा श्रीवस्तव आदि में बताया की ग्राम के खारा पानी था एक ही कुआ से लोग पीने का पानी भरते थे पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारन ग्राम के लडको की शादिया भी कम होती थी वाही आये दिने पानी भरने को लेकर महिलायों व पुरुषो के बीच झगडा होते थे अब जल जीवन मिशन की टंकी बनने के बाद सभी घरो में टेप कनेक्शन से पीने का मीठा पानी मिल रहा है ग्रामवासी बेहद खुश है सला,  

गिरथान, जैसारी खुर्द. इंगुई खुर्द, चमारी, रायपुरा, रूरा सिरसा, रवा, जैसारी खुर्द, सला , हथेरी आदि ग्रामो में जन संबाद कर इम्पैक्ट का असिसमेंट किया सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भ्रमण कर संचालित जल प्रणाली की बारीकियों को समझा और ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर पानी टेप कनेक्शन से मिलने की सुशी देख प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने जल जीवन मिशन टीम के कार्यों की सराहना की। एस दौरान एई शिवपूजन सिंह, जेई धर्मेन्द्र पटवार, संजय, अजय, जयंती , संगम , पीएमसी के श्याम नारायण दुबे, निर्माण एजेंसी बीजीसीसी के आजाद चोपडा, जीवीपीआर के नागेश, यूनोप्स के देवेन्द्र गाँधी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow