अतिरिक्त दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकला

कोंच (जालौन)- कोतवाली अंतर्गत छोटी दोहर निबासी युवक ने उनकी पुत्री के साथ ससुरालीजन द्वारा मारपीट कर अतिरिक्त दहेज की मायके से न लाये जाने को लेकर घर से निकाल दिया पीड़िता ने सीओ से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
छोटी दोहर निबासी चन्द्र भान ने सीओ डॉ० देवेंद्र पचौरी को दिए शिकायती में बताया कि उसकी पुत्र आरती का विवाह 22 अप्रैल को ग्राम खुटेल निबासी मोहित कुमार से हुआ था पीड़ित ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से उसका पति व उसके ससुरालीजन आये दिन मारपीट करने लगे तथा अपने पिता के घर से 2 लाख रुपये एक मोटर साईकिल तथा सोने की जंजीर लाने की बात कहकर घर से निकाल दिया उसकी पुत्री घर आयी और पिता को घटना की जानकारी दी पीड़ित पिता ने सीओ से आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है सीओ का कहना है कि तहरीर मिली है जांच हेतु सम्बंधित अधिकारी को भेजा गया है जांच कर जो भी सत्यता होगी उस पर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
What's Your Reaction?






