चोरो ने घर में सेंध लगाकर किया पचास हज़ार रूपये का माल पार

कोंच (जालौन) पूरा मामला कैलिया थाना अंतर्गतग्राम हिगुटा में करीब रात 1 बजे सो रहे लोगो का ताला काट कर उड़ा ले गए नगदी
दीपक कुशवाह और उनके परिवार के सदस्य दिन में अपने खेत का काम करके घर वापस शाम को ६बजे हर थक कर बापस आय और खाना खा कर सो गए तब करीबन रात 1 बजे किसी अज्ञान व्यक्ति ने उनके घर का ताला कटा जब दीपक कुशवाहा कि नीद खुली तब सामान बिखरा मिला और कुछ जेवर और नगदी गायब थी /
इसकी सूचना कैलिया पुलिस को दी गई कैलिया पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोर करीब रात 1 बजे चोरी कर ले गए!
दीपक कुशवाह ने चोर के विरुद्ध तहरीर देकर कीमती सामान नगद 50000 रुपए वापिस व कार्रवाई किये जाने की मांग की है। अब देखना है यह होगा कि कैलिया पुलिस चोरी का खुलासा कर पाती है कि नहीं कि ऐसे ही चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे! की जांच पड़ताल के नाम पर ऐसे ही झूठी कार्रवाई होगी!
रिपोटर --राजवीर सिंह आज तक मिडिया
What's Your Reaction?






