सीएचसी में 15 महिलाओं की की नसबंदी ऑपरेशन एवं 5 महिलाओं की सीजिरेयशन हुई डिलीवरी
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के शुरू हो जाने से महिलाओं को काफी सुविधाओ का लाभ मिलने लगा है। चिकित्सकों की टीम के द्वारा दो सप्ताह के अंदर 15 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन तथा 5 प्रसव पीड़ित महिलाओं के सीजिरियशन के सफलतापूर्वक ऑपरेशन किये जा चुके हैं।
सोमवार को विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विशाल सचान, महिला चिकित्सक डॉ. रूबी सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार, स्टॉप नर्स ममता देवी की टीम के द्वारा सीएचसी में 3 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी हैं जबकि प्रसव पीड़ित एक महिला का सीजिमेरेशन ऑपरेशन कराया गया है। सीजिरेयशन ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की हालत ठीक बताई गई। चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार ने बताया कि हाल ही में 15 महिलाओं के सफलतापूर्वक नसबंदी के ऑपरेशन किये जा चुके हैं तथा 5 प्रसव पीड़ित महिलाओं को सीजियरेशन ऑपरेशन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा महिला रोगी को पर्याप्त सुविधाएं तथा खानपान भी उपलब्ध कराया जाता हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख से हर शहर यार ने बताया कि अब कालपी क्षेत्र के महिला मरीजों को सी सीजियरेशन ऑपरेशन करने के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी सुविधाओं के साथ कालपी में सीजियरेशन ऑपरेशन करने की व्यवस्था चल रही है। सभी लोग शासन की योजना तथा चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाएं।
What's Your Reaction?