ओवरलोड वाहनों के संचालन से सड़कें हो रही है बर्बाद
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन नियमों को ताक पर रखकर मौरंग के ओवरलोड वाहनों का परिवहन लगातार हो रहा है जिसमें संपर्क मार्ग और एनएचएआइ की दोनों सड़कें बर्बाद हो रही हैं जिम्मेदार अफसर मौन बने हुए हैं जोल्हूपुर से हमीरपुर जाने वाले हाईवे पर रेलवे मार्ग पर पुल के निर्माण होने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से मोरंग के ओवरलोड ट्रक आटा इटौरा मार्ग से दिन रात लंबी लंबी कतार बना कर चलते हैं इज्जत से छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आटा इटौरा संपर्क मार्ग से कहटा घाट चंडौत की खदान संख्या 4 पथरेहटा भेडीं आदि मोरंग के घाटों से ओवरलोड वाहनों का संचालन लगातार हो रहा है ओवरलोड मोरंग के ट्रकों से पानी टपकता रहता है जिससे बाइक सवार कई बार फिसल कर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं वही डकोर क्षेत्र में बधौली सहित अन्य घाटों से भी दिन रात ओवरलोड ट्रक निकलते हैं हालात हैं कि जिले में पांच सौ करोड़ रुपये की की सड़कें अवैध खनन के परिवहन से खराब हो रही है झांसी कानपुर हाईवे में प्रतिवर्ष सड़को की पौचिंग मैं पचास करोड़ से अधिक की चपत लगती है जिले की सौ से अधिक सड़कें वर्तमान में ओवरलोडिंग से बदल हैं बदाल मार्गो को दुरुस्त कराने के लिए बजट ना होने से प्रशासन लाचार है
हाथी के दांत साबित हो रहे घाटों पर लगे धर्म कांटा* सरकार के आदेश के बावजूद लगातार मोरंग के ओवरलोड वाहनों का संचालन आटा इटौरा मार्ग और झांसी कानपुर हाईवे पर हो रहा है घाटों पर लगे धर्म कांटा और सीसीटीवी कैमरा केवल हाथी के दांत साबित हो रहे हैं अगर धर्म कांटा से होकर मौरंग के ट्रक आ रहे हैं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है
कोड़ से लोकेशन माफिया को मिलती है जानकारी
ओवरलोडिंग मोरग के वाहनों के संचालन मैं लोकेशन माफिया का बड़ा बोल वाला रहता है जोकि आटा स्टैंड पर जमघट लगाए रहते हैं प्रशासन की तरफ से सेइन लोकेशन माफिया पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि यह माफिया अधिकारियों की रैकी भी कर रहे हैं अधिकारियों के वाहन चालक भी शामिल रहते हैं तो फोन पर लोकेशन वालों को कोड़ से जानकारी देते हैं
कुछ वाहनों का चालान करके अधिकारी कोरम करते पूरा
आटा इटौरा संपर्क मार्ग के साथड़कोर ब्लॉक के कई संपर्क मार्ग व हाईवे भी कई स्थानों पर धंस गया है 15 टन क्षमता वाली सड़क पर 5 से 6 गुना अधिक क्षमता वाले मोरम लदे ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे हैं इनओवरलोड वाहनों से आटा इटौरा मार्ग पर रेलवे बूम बूंद होने पर ओवरलोड वाहनों की लंबी कतार लग जाती है आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है ओवरलोड वाहनों से एन एच एआइ 27 और संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो रहे हैं इसके बाद भी जिम्मेदार के मूर्ख दर्शक बने हैं कुछ ओवरलोड वाहनों का चालान करके अधिकारी भी अपना काम कोरम पूरा कर लेते हैं एसडीएम ,जिला खनिज अधिकारी सीओ या अन्य जिम्मेदार जब भी चेकिंग चलाते हैं तो 10 से 20 ट्रकों पर कार्रवाई करके वह घर चले जाते हैं जबकि हजारों वह लोड ट्रक दिन रात निकलते रहते हैं फिर भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से नहीं निभाते हैं इससे राजस्व को भी लाखों की चपत लगती है
What's Your Reaction?