पेनाल्टी स्ट्रोक से कानपुर की टीम ने गोला गोकर्णनाथ की टीम को 4-3 गोल से हराया
अमित गुप्ता
कालपी जालौन तीसरे दिन शुक्रवार को एम एस वीं इंटर कालेज कालपी के ग्राउंड में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फुटबॉल महासंग्राम में कानपुर की टीम ने पेनाल्टी स्ट्रोक के माध्यम गोला गोकर्णनाथ की टीम को 4-3 गोल के अंतर से शिकस्त दी गई।
शुक्रवार को एम एस वीं इंटर कालेज कालपी में पूर्वाह्न में आयोजित मैच के मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी रहे। तहसीलदार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हाथ मिला कर परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया। बुंदेलखंड बॉर्डर फुटबॉल क्लब कालपी के तत्वाधान में छठवां राज्य स्तरीय फुटबॉल महासंग्राम के आयोजित मैच मैच में विचार व्यक्त करते हुये तहसीलदार ने कहा कि खेलों से आपसी सद्भाव बढ़ता है तथा शरीर भी फिट रहता है उन्होंने कहा कि युवकों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिये।फुटवाल टूर्नामेंट कार्यक्रम के संयोजक नगर पालिका परिषद कालपी के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार तथा सह संयोजक जिया दीवान ने मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले कानपुर के खिलाड़ी को सम्मान से नवाजा। बरकत अंसारी सभासद तथा अब्दुल सलाम मंसूरी ने कॉमेंटेटर की भूमिका अदा की। पूर्व फुटबॉलर तथा संस्था के सदस्यों कमल सैनी, खालिद मास्टर, सह संयोजक जिया दीवान पूर्व फुटबॉलर अहसान खान,ताहिर खान ,संजय सैनी, वसीम अंसारी, अजहर हाशमी, मुजम्मिल , जुनैद,अनुपम,जावेद वारसी, प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, राजा अनवारुल , मुहम्मद अहमद एडवोकेट, दानिश कुरैशी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?