कालपी के डूबते हाथ कागज उद्योग की गूँज सुनाई दी बिधानसभा में

Feb 9, 2024 - 18:56
 0  175
कालपी के डूबते हाथ कागज उद्योग की गूँज सुनाई दी बिधानसभा में

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/जालौन कालपी के डूबते हाथ कागज उद्योग का मुद्दे की गूंज उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे एक बार फिर सुनाई दी क्षेत्र से विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने 18 प्रतिशत जीएसटी कम कर 5 प्रतिशत करने व हैण्डपम्प फाईल सरकार द्वारा सरकारी विभागों में खरीद करने की मांग की जिससे इस उधोग को जान मिल सके।

कहने को तो कालपी एक ऐतिहासिक स्थल है तथा बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार के अलावा झांसी की रानी की रञस्थली व भगवान वेदव्यास की जन्मस्थली बीरबल का रंग महल,खानकाह शरीफ दरगाह के अलावा दुनिया के तीन सूर्य मंदिर में से एक कालपी का सूर्य मंदिर क्षेत्र भी यही स्थापित है तथा लंका मीनार देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं यहां का प्रमुख उद्योग हाथ कागज है कालपी के हैण्डमेड पेपर पर पूर्व में सरकार द्वारा जीएसटी लगा दी गई थी उसे कम करने का मामला विधान सभा में गूंजा तथा यह मामला जीएसटी काउन्सिल में भेजा जायेगा। वही कालपी टेरीकाट पावरलूम व कालीन उद्योग को भी संजीवनी देने की मांग सरकार से कालपी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधान सभा मे कालपी के पावरलूम कालीन उद्योग का मामला सदन में उठाते हुये कहा कि सरकारी उपेक्षा के चलते पावरलूम उद्योग बन्द हो गया। कालपी के हैन्डमेड कागज की एक सैकडा फैक्ट्रिया थी। सरकारी उपेक्षा से आधी से ज्यादा बन्द हो गयी । अब तक कागज के इस कुटीर उद्योग पर जीएसटी नही लगती थी आपकी सरकार ने 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दी । मेरी सरकार से माँग है कि कालपी के हाथ कागज उद्योग को जिन्दा रखने और काम करने वाले मजदूरो को काम मिलता रहे । इसके लिये सरकार को चाहिये कि वह 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाकर कागज उद्योग को जीवन दान दे सकती है। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहाकि सरकारी कार्यालयो में कालपी के कागज की फाईलो व कैरीबैग की आपूर्ति सरकार सुनिश्चित कराये। सरकार ने विधायक द्वारा उठाये गये सवाल का जबाब सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में संस्दीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहाकि कागज पर जीएसटी कम करने का मामला सरकार की ओर से जीएसटी काउन्सिल में रखा जायेगा और सरकार जनहित के मुद्दे पर गम्भीरता से विचार करेगी। इन्सैट प्रदेश की विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान उठाये गये हाथ कागज के मामले में उत्तर प्रदेश हाथ हाथ कागज संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी,कुलदीप नारायण शुक्ला,विनीत गुप्ता, अरविन्द गुप्ता,हाजी सलीम खान, प्रेम कुमार गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,पिंकू शर्मा,विदित शुक्ला,विवेक पुरवार,संजय तिवारी,रामदत्त मोनस,अरविन्द शर्मा,संजय सोनकर आदि ने क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि वह पूर्व में भी जल उरई से विधायक थे तो कालपी के इस उधोग की चिन्ता थी आज वह कालपी क्षेत्र के विधायक है इस समस्या को रखने से व जीएसटी कम होने से उधोगों में एक बार फिर जान वापस लौटेगी। वही लम्बे समय से कालपी टेरीकाट का काम कर रहे संजय बंसल व मनीष बंसल नें कालपी टेरीकाट का मामला विधानसभा में उठाये जाने पर खुशी जाहिर की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow