दबंगो ने नाबालिग पर किया कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली चौकी इटौरा के ग्राम सुनहेटा में विगत 25 दिसंबर को किसी बात को नाबालिग को गांव के दबंगों ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसकी हालत चिंता जनक देख गवालियर मेडिकल कालेज रिफर किया गया जहां उसकी हालत अभी भी चिंता जनक बतायी जा रही है। घटना की लिखित तहरीर परिजनों द्वारा पुलिस देने के बाद आज तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सुनहेटा निवासी देवेन्द्र राजपूत ने कोतवाली उरई पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को मेरा नाबालिग 13 वर्षीय पुत्र बोबी राजपूत के किसी बात को लेकर गांव के दबंग कल्लू यादव पुत्र जगत सिंह यादव, मंगल यादव पुत्र रामलाल यादव, बलराम यादव पुत्र किशन पाल यादव ने घर में घुस कर उसकी मां के साथ गालीगलौज व छीनाझपटी करते मारपीट कर डाली तथा नाबालिग पुत्र के ऊपर लाठी ड़डो व कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका उपचार गवालियर में चल रहा है। इसके तीन दिन गुजर जाने बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है।
What's Your Reaction?