6 अन्तर्र जनपदीय अभियुक्तों को चोरी के 16 बकरे व बकरियां सहित किया गिरफ्तार

Dec 29, 2024 - 18:51
 0  100
6 अन्तर्र जनपदीय अभियुक्तों को चोरी के 16 बकरे व बकरियां सहित किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

 जालौन - कोतवाली जालौन में तहरीर सूचना दी गई की दिनांक 8.12.2024 को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा 22 बकरियों चोरी कर ले जाने सात बकरियों के बच्चों को काट दिया गया था जिसके संबंध में कोतवाली जालौन में मु0अ0स0 388/2024 धारा 331(४)305(a)325 BNS पंजीकृत किया गया था। 

घटनाओं का सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रयास किया जा रहे थे जिसके क्रम में मूकबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 29 12.2024 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्राम पमां ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस मुठभेड़ के दौरान 06 अभियुक्त गुना को गिरफ्तार किया गया। 1-अन्ताश खां पुत्र फजल खां, 2-दीपक कुमार दीपू पुत्र सिदगोपाल 3-मलश खां पुत्र फजल खां 4-अकरम खान छोटू पुत्र फजल खां05- लाल जावेद पुत्र सुलेमान 6- तोहीद खां पुत्र पुत्र सुलेमान खांअभियुक्त के कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर दो अदद कारतूस जिंदा एक अदद ईको कार UP 78 DE 6344 रंग सिलेटी तथा चोरी की गई 16 बकरियों को बरामद कर आवश्यक विधायक कार्रवाई की गई। अव्यक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग गो बनाकर चरवाहों की बकरा बकरी चोरी करते हैं तथा ईको कार में डालकर भाग जाते बताओ उन्हें बेचकर जो पैसा प्राप्त होता है उनसे हम लोग अपनी जरूरत एवं शौक पूरे करते हैं आज हम लोग चोरी की बकरियों को बेचने जा रहे थे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow