उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने फायर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

Mar 11, 2025 - 19:03
 0  76
उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने फायर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन मंगलवार को बढ़ती गर्मी एवं आग लगने जैसी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए तहसील परिसर के समीपस्थ स्थित फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया साथ ही उपखण्ड अधिकारी बिधुत बिभाग एवं फायर बिग्रेड।कर्मियों के साथ एक बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि आग लगने के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें वहीं उन्होंने सी यू जी नम्बर 9454408442 को सरकारी कार्यालयों ग्राम पंचायत भवनों पर उल्लखित करवाने के लिए निर्देशित किया वहीं 4सौ लीटर धारण क्षमता टैंकर संचालित स्थिति में पाया गया जबकि 25 सौ लीटर क्षमता टैंकर संचालित अवस्था मे नहीं पाया गया वहीं एस डी एम ने हाईडेंट की स्थिति को परखा जो सन्तोष जनक नहीं पाई गयी जिसके सम्बन्ध में एस डी एम द्वारा सी एफ ओ को पत्राचार किया जा रहा है वहीं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया और कंट्रोल रूम की जांच की गयी जिसमें।प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow